सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ करुणेन्द्र सिंह होम्योपैथी के डॉ हैं , जिनका एकछत्र राज्य चलता है । डॉ. साहब ओ पी डी में बैठकर बाहर ( मेडिकल स्टोर ) की दवाइयां लिखते हैं। तथा मेडिकल स्टोर से डॉ मोटी मोटी रकम वसूलते हैं , और इनके पास मेडिकल स्टोर के कर्मचारी चिपके रहते है, और तो और सूत्र बताते है कि इनडोर भर्ती 100 /- गरीब मरीजों से बसूल किया जाता है। और गरीब लोगों को खून की महंगी जाँच लिखते हैं । उचेहरा स्वास्थ्य केन्द्र की ओ पी डी की रिपोर्ट 2 बजे के बाद मिलती हैं। गरीब मरीज़ जो की 10/- रू की पर्ची नहीं बनवा पता उसे ओपीडी में बैठे डॉ 1000/- की दवा बाज़ार से लिखते हैं । और गरीब मरीज मजबूरी में बाजार से दवाई लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं । कुछ इनके पर्चे और लिखी दवाइयों के नमूने चैंनल के पास है । इनके कारनामें की जानकारी सतना जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी हैं । इस समय सी बी एम ओ श्री ए के राय छुट्टी में है । अब तो कोई रोकने टोकने बाला ही नहीं हैं ।
।। सतना जिले से रावेन्द्र उरमलिया की रिपोर्ट ।