सतना: सीएम शिवराज, बोले नर्मदा जल लाने हर संभव प्रयास करेंगे

सतना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर करीब 12.10 बजे सतना पहुंचे। हवाईपट्टी पर सीएम शिवराज से मिलने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने नर्मदा जल सतना लाने में हो रही देरी पर बात की और बताया कि बरगी नहर का काम पूरा नहीं होने के कारण 2023 तक नर्मदा जल सतना पहुंचना सम्भव नहीं दिख रहा। यदि ऐसा होता है तो अनुबंध के तहत मध्यप्रदेश के हिस्से का पानी गुजरात को मिल जाएगा और हम हाथ मलते राह जाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। नर्मदा जल विन्ध्य तक पहुंचाने में हर संभव मदद करेंगे।

हवाईपट्टी पर मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री होटल भरहुत के लिए रवाना हो गए। वहां नगर निगम के विकास रोड मैप की समीक्षा की। उनके साथ सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे। हवाईपट्टी पर सीएम के पहुंचते ही वहां मौजूद नेताओं में स्वागत को लेकर होड़ मच गई। पहले माला पहनाने के चक्कर में मुख्यमंत्री को सभी ने घेर लिया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान पीछे रह गईं। हालात यह रहे के महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उनके पास नहीं पहुंच सकीं।

सतना में मुख्यमंत्री की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए गए थे। हवाईपट्टी में भी सिर्फ विशेष लोगों को प्रवेश दिया गया। हालात यह रहे कि मीडियाकर्मियों को भी बाहर रोक दिया गया। लेकिन, भाजपा नेता सख्त सुरक्षा के दावों की पोल खोलते रहे। यही कारण है कि हवाई पट्टी में सख्त सुरक्षा के बीच धक्कामुक्की होती रही।हवाई पट्टी मोड़ पर युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर फूलों की बारिश की। दरअसल, यहां चार-पांच सौ की संख्या में भीड़ एकत्र थी, जिनको संभालने कुछ ही पुलिसकर्मी तैनात थे। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही यहां पहुंचा, सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम वाहन को घेर लिया गया। यह देखते ही कलेक्टर खुद भीड़ को दूर करते दिखे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए।

स्टेट हेड दीपक कुशवाहा