सतना:सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र शिवराजपुर में धोखाधडी कर शासन को 63,03,600/ रुपये का क्षति पहुंचाने वाले फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 22.01.23 को फरियादी के.एस. भदौरिया पिता स्व. श्री युतश्रीनाथ सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी A-12 रतन नगर जबलपुर हाल  सहायक आपूर्ति अधिकारी, कलेक्ट्रेट सतना द्वारा एक टाइपशुदा स्वयं का हस्ताक्षरित आवेदन पत्र श्रीमती सुषमा लोनिया पति जगदीश लोनिया, श्री योगेश पाण्डेय पिता बृजगोपाल पाण्डेय, श्री विनीत पाण्डेय पिता श्री मुचकुंद पाण्डेय सभी निवासी ग्राम बण्डी तहसील नागौद एवं श्री सतीष गौतम पिता रमेश गौतम निवासी ग्राम शिवराजपुर जिला सतना के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लाकर पेश किया, दिनांक 17/12/2022 से 16/01/2023 के बीच बैष्णों देवी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र शिवराजपुर का संचालन संस्था की महिला सदस्यो द्वारा द्वारा अवैधानिक लाभार्जन के उद्देश्य से अमानक, कंकड-पत्थर/मिट्टी/रेत युक्त धान क्रय किया गया, धान की बोरियों में धान की मानक वजन 40 किलो प्रति बोरी नही भरकर उससे काफी कम मात्रा में अमानक काली, बदरंग धान भरकर बोरियों का वजन बढाने के उद्देश्य से 15,450 बोरी धान में लगभग आधे-आध कंकड-पत्थर, मिट्टी, रेत मिलाकर उक्त आरोपीगण द्वारा आपराधिक षडयंत्र करते हुए धोखाधड़ी कर शासन को करीबन रुपये 63,03,600/- की क्षति पहुंचाई गई । प्रथम दृष्टया आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध धारा 420, 272, 273, 120बी भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की विवेचना दौरान अपराध प्रमाणित होने से वक्त दिनांक घटना से आरोपीगण की पता तलाश की जा रही है । दिनांक 13.08.23 को आरोपी  .सतीश कुमार गौतम पिता रमेश कुमार गौतम उम्र 33 वर्ष सा.शिवराजपुर को शिवराजपुर से एवं आरोपी 2.योगेश पाण्डेय पिता बृजगोपाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष सा.बण्डी थाना सिंहपुर को ग्राम बण्डी से गिरफ्तार जाकर पूछताछ कर घटना स्वीकार करने पर पेश न्यायालय किया गया है माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपीगण को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है ।

गिरफ्तार आऱोपी का नाम 1.सतीश कुमार गौतम पिता रमेश कुमार गौतम उम्र 33 वर्ष सा.शिवराजपुर एवं 2.योगेश पाण्डेय पिता बृजगोपाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष सा.बण्डी थाना सिंहपुर को गिरफ्तार किया गया ।

 फरार आरोपी का नाम- 1. श्रीमती सुषमा लोनिया,2. श्री विनीत पाण्डेय दोनो सा. बण्डी थाना सिंहपुर

सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,सउनि दीपक कुमार,सउनि देवेन्द्र मिश्रा ,आर. पुष्पेन्द्र सिंह,आर. शोभित सिंह, उप निरी. अजीत सिंह सायबर सेल सतना
रावेन्द्र उरमलिया की रिपोर्ट ।।