पीलीभीत में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं

यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ ही संस्कृत बोर्ड परीक्षा की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। जनपद में दो केंद्रों पर संस्कृत की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा नकल विहीन हो इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सीवीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।

डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद में इंटर समकक्ष के 225 व हाईस्कूल समकक्ष के 52 बच्चे हैं। संस्कृत के परीक्षार्थियों की परीक्षाओं के लिए जनपद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र खमरिया पुल में स्थित कॉलेज में होगा तो वहीं दूसरा बीसलपुर के एसकेजेपी इंटर कॉलेज को बनाया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि संस्कृत परीक्षाओं की अभी तिथि नहीं घोषित की गई है, लेकिन शासन से तैयारियों को लेकर आदेश आएं हैं।