मैनपुरी में बेकरी उत्पादों की खाद्य सुरक्षा अधिकारी कड़ी निगरानी कर रहे हैं। नए साल में केके और अन्य बेकरी उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। रविवार को टीम ने ब्रेड, केक और चोको चिप्स के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. टीआर रावत के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को टीम ने शहर में अभियान चलाया। इस दौरान आगरा रोड पर स्थित बीआर एंड संस बेवर के वाहन से ब्रेड का नमूना लिया। वहीं देवी रोड मैनपुरी पर यश इंटरप्राइजेज कायमगंज की गाड़ी से दो ब्रेड के नमूने भरे। इसके बाद स्टेशन रोड पर अजीत ब्रेड कार्नर पंजाबी काॅलोनी के वाहन से ब्रेड का नमूना भी नहीं। करहल रोड स्थित ओम अमूल बेकरी से एक केक व एक चोको चिप्स का नमूना लिया। कुल 6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ओम अमूल बेकरी पर बेकरी उत्पाद और केक का निर्माण हो रहा था। मांगने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका। निरीक्षण के दौरान निर्माणशाला में एक्सपायरी खाद्य रंग व बेफर्स पाए गए, जिन्हें नष्ट करा दिया गया।
स्टेशन रोड मैनपुरी पर इटावा निवासी नितिन यादव को इंग्लिश ओवन ब्रांड ब्रेड एक मारुति वैन पर रखकर बिना लाइसेंस के विक्रय करते पाया गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप मौर्य, डॉ. राजीव कुमार, देवेंद्र वर्मा व प्रदीप कुमार शामिल रहे।