आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज़ादी अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर की थीम पर संभल ज़िला में राज्य ललित कला अकादमी व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संस्था उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप बबराला उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसका उद्धघाटन राजीव रंजन ज़िलाधिकारी संभल द्वारा किया गया कार्य शाला में हमारे पड़ोसी देश नेपाल साथ कई राज्यों से आये विभिन्न आर्टिस्ट ने प्रतिभाग किया ।
उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप की इस संस्था ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में के भारत के योद्धा पूर्व सैनिक , विशेष महिलाओं व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके व कर रहे प्रतिभा के धनी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । जिसमें मैनपुरी के महेंद्र प्रताप सिंह राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को संस्था द्वारा अतिथि व सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया ।
शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 2009-2011 में के संभल ज़िला के विद्यालय में किये गए नवाचारों व भौतिक परिवेश की सराहना गुन्नौर तहसील के उपज़िलाधिकारी रामकेश धामा द्वारा की जाती रही । उड़ान संस्था द्वारा इस शिक्षक को उस समय किये गए सराहनीय कार्यों , उनके द्वारा लिखे लेखों व राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर सराहनीय सेवा के लिए सदस्यता देकर सम्मानित किया गया गया । उन्हें यह सम्मान हरेंद्र सिंह डिप्टी कमिश्नर कॉपरेटिव उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा कई गणमान्य व सम्मानीय आर्टिस्ट की गरिमामयी उपस्थिति में पगड़ी पहनाकर , मोमेंटो देकर प्रदान किया गया ।
इस कार्यशाला में कला के क्षेत्र में कई जानी मानी हस्तियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का समापन नवनियुक्त ज़िलाधिकारी संभल मनीष बंसल द्वारा सभी कलाकृतियों को देखकर व भारत के वीर योद्धाओं का सम्मान कर किया गया । संचालिका व उड़ान आर्टिस्ट की प्रमुख ममता राजपूत व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाया गया । इस अवसर पर कई पूर्व सैनिक अधिकारी , उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं व विभिन्न क्षेत्र में उत्कृट कार्य कर रहे व्यक्ति उपस्थित रहे ।