समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्या को मिली जान से मारने की धमकी, बोला- एक महीने में तुझे निपटा दूंगा

समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने धमकी देने की बात अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इंटरनेशलन भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट से 29 मई शाम 7 बजकर 12 मिनट पर स्वामी प्रसाद को ट्विटर पर धमकी मिली है। मौर्य ने बताया कि इसमें लिखा है- “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है। जो सीधे हत्या करने की तरफ इशारा करती है। मामले में स्वामी प्रसाद मौर्या ने लखनऊ पुलिस और डीजीपी को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।