पीलीभीत। गोरखपुर से आई टीम ने पीलीभीत से शाहगढ़ रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा मानकों को देखा। माला नदी पुल पर चल रहे कार्यों को देखा। सभी कार्य लगभग पूरे पाए गए। संभावना है कि इसी माह सीआरएस होगा।गोरखपुर हेडक्वार्टर से तारकेश्वर पाल के साथ सेफ्टी टीम पीलीभीत पहुंची। टीम ने पीलीभीत से शाहगढ़ रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेफ्टी मानकों को नोट किया गया। बताया गया कि पीलीभीत से शाहगढ़ तक ओएचई वायरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पोस्ट वायरिंग एक्टिविटी की जा रही है।
शीघ्र ही माला स्टेशन की लाइन नंबर एक और लाइन नंबर तीन को पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान माला रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर तीन पर हो रहे कार्य को टीम ने देखा। बता दें कि सिग्नल के सारे कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। माला नदी के ऊपर ब्रिज का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। यहां पर 45- 45 मीटर के दो गर्डर रखे जा चुके हैं। उस पर स्लीपर लगाकर रेल लाइन डालने का कार्य होना शेष है।
सभी कार्य लगभग पूरे होेने की स्थिति में पाए गए। उम्मीद की जा रही है कि इसी माह सीआरएस होने के बाद क्षेत्र डिवीजन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूआई का स्टॉफ, आरवीएनएल से सर्वेश कुमार, आरडी यादव, मधुर गोयल, एसके मिश्रा, विपिन पांडेय, होशियार खां मौजूद रहे।