उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में रामलीला मैदान पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में 19 फरवरी को डीएम को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद पीलीभीत में 1295 ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें 40 प्रतिशत कर्मचारी अशिक्षित हैं। जिससे ऑनलाइन उपस्थिति लगाना संभव नहीं है। तमाम ग्रामीण सफाई कर्मचारी ईवीएम की साफ-सफाई, निर्वाचन कार्यालय से लेकर अधिकारियों के ऑफिस में तथा घरों में कार्यरत हैं।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी टोली के माध्यम से सफाई करने के लिए समूह में लगाई जाती है। ऐसी दशा में भी ऑनलाइन हाजिरी लगाना संभव नहीं है। इससे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण होने की पूर्ण आशंका है। इसलिए जनपद के 1295 ग्रामीण सफाई कर्मचारी 19 फरवरी को एकत्र होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के जिला महामंत्री अजय छेला, जिला कोषाध्यक्ष देवेश राठौर, जिला संगठन मंत्री दिनेश भारती , पूर्व मंत्री राम सेवक वाल्मीकि, बली मोहम्मद, शाहिद नबी, ब्लाॅक अध्यक्ष हरनारायण, कांता प्रसाद, वेद प्रकाश, रामनिवास, हरद्वारी लाल आदि शामिल रहे।