कासगंज में आरएसएस के नगर बौद्धिक प्रमुख प्रथम शर्मा की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उनकी मौत से संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। संघ के स्वयंसेवकों ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि दी।
महाराणा प्रताप कालोनी निवासी आरएसएस नगर बौद्धिक प्रमुख प्रथम शर्मा (30) पुत्र एडीओ पंचायत प्रभात शर्मा 29 जनवरी को नहाते समय बाथरूम में गिर गए थे। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद उनको चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अन्य ले जाने के लिए कहा। परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए, जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजन उनके शव को घर वापस ले आए। बौद्धिक प्रमुख प्रथम शर्मा की जानकारी आरएसएस के कार्यकर्ताओं को हुई तो विभाग संचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला प्रचारक संदीप, जिला संघ चालक दीपराज, जिला कार्यवाह शिवांशु, जिला बौद्धिक प्रमुख वंश गौड़, नगर प्रचारक दिलीप, नगर कार्यवाह हिमांशु आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।