पीलीभीत में डिवाइडर से टकराई रोडवेज बस, आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, मचा हड़कंप

पीलीभीत में नेशनल हाईवे 730 पर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान चलाकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला है।

पूरा मामला नेशनल हाईवे 730 पर स्थित गजरौला कस्बे का बताया जा रहा है। जहां बीती रात लखीमपुर से यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही एक बस गजरौला कस्बे में सड़क पर बैठे आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के पर परख्च्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में सवार यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं।

नेशनल हाईवे पर रहता है गोवंशों का जमावड़ा
एक तरफ जहां सरकार के निर्देश के बाद अधिकारी को गोवंशों को गौशाला पहुंचने का दावा कर रहे है, तो वहीं हादसे ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी भी आवारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं प्रशासन रोज होने वाली घटनाओं से भी सबक नहीं ले रहा, बीती रात गजरौला कस्बे में हुआ हादसा भी सड़क पर बैठे गोवंश को बचाने के चक्कर में हुआ चालक की नजर जैसे ही सड़क पर बैठे गोवंश पर पड़ी चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

मामले पर बोले थाना अध्यक्ष
घटना पर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष गजरौला प्रभास चंद्र ने बताया एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी। पुलिस टीम ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है।