बारिश से सड़कें बनीं नहर, जलनिकासी नहीं होने से गड्ढों में हो रहीं तब्दील, आमजन परेशान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आवागमन की सुविधा के लिए लाखों कीमत की सड़कें बनाई गईं लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से सड़कों पर तथा सड़क किनारे जलभराव हो रहा है। जलभराव होने से जहां सड़कें खराब हो रही हैं वहीं लोगों को अवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग के बाद भी जलनिकासी के इंतजाम नहीं किए जाने से उनमें आक्रोश व्याप्त होने लगा है।

शहरी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा राहगीरों की सुविधा को देखते हुए सड़कें तो बना दी गईं। लेकिन जलनिकासी के लिए सड़कों के किनारे नाला अथवा नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है।
गंदा पानी जमा होने के कारण कीचड़ और दलदल तक हो जाता है। पैदल राहगीर इसमें फिसलकर चोटिल तक हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि शिकायतों पर कार्रवाई होना तो दूर की बात सुनवाई तक नहीं की जा रही है। लाखों की कीमत से बनी सड़कें जलभराव होने के कारण टूटकर खराब होने लगी हैं।

करहल चौराहे से सिंधिया तिराहे को मिलाने वाले आगरा कानपुर बाईपास पर बनर्जी नगर स्थित है। बाईपास पर जलनिकासी के लिए सड़क किनारे नाला अथवा नालियां नहीं बनाई गई हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से बनर्जी नगर के सामने बाईपास पर ही भरने लगा है। यह पानी अब बनर्जी नगर की मुख्य गली में भी पहुंचने लगा है। इससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्ट्रेट श्मशान घाट रोड
कलेक्ट्रेट पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास से श्मशान घाट जाने के लिए मार्ग बनाया गया है। यह मार्ग जज कॉलोनी होते हुए देवी रोड को जोड़ता है। इस मार्ग पर दोनों ओर मकान बने हुए हैं। मकानों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाला अथवा नाली का निर्माण नहीं किया गया है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी के सड़क पर जमा होने से सड़क टूटने लगी है। सड़क पर जलभराव होने से क्षेत्र में मच्छर तक पनपने लगे हैं।

आवागमन के लिए सड़क तो बनाई गई लेकिन जलनिकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया है। नाला नहीं होने से मोहल्ले के सामने सड़क पर जलभराव हो रहा है। सड़क पर भरा पानी बनर्जी नगर की मुख्य गली में भी भरने लगा है। -संगीता राजपूत, बनर्जी नगर

जलभराव होने से सड़क पर कीचड़ तक होने लगा है। पैदल राहगीर फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। गंदा पानी जमा होने से मच्छर तक पनपने लगे हैं। जमा हुए गंदा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण तो कराया जाना ही चाहिए। -शिवशंकर, बनर्जी नगर

गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाने से सड़क टूटकर खराब होने लगी है। सड़क पर गड्ढे होने लगे हैं। इनमें रात के समय अंधेरे में गिरकर वाहन चालक चोटिल होते हैं। -सरोज कुमारी, श्मशान घाट रोड

लंबे समय से हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार मांग की गई। लेकिन आज तक कार्रवाई तो दूर सुनवाई तक नहीं की गई है। जलभराव के कारण क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -अरुण कुमार, श्मशान घाट रोड

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ