वर्षाकाल से पहले बनाई गई सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी और कई जगह से उखड़ गई। घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण होने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत भी की गई।
नगर पालिका परिषद की ओर से करीब दो माह पहले पुराने बिजलीघर चौराहे से रंगीलाल चौराहे तक सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क को लेकर पहले से ही गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे। इधर इस माह के पहले सप्ताह में लगातार हुई बारिश में सड़क कई जगह से उखड़ गई।
इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।दोनों अधिकारियों ने शनिवार को मौके पर जाकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। प्रथम दृष्टया सड़क को घटिया किस्म से बनाए जाने का मामला सामने आया। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।