फर्रुखाबाद आवास विकास में डा.एस.के.सक्सेना ई.एन.टी सर्जन के नये नरसिंग होम पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने होली मिलन का आयोजन किया गया, मुख्यातिथि श्री जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट,अध्यक्ष श्री रामेश्वरम सहाय विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश कटियार, डाक्टर मधु रंजन सक्सेना, डाक्टर जयंती प्रसाद रहे,,सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाली पर सद्स्यों ने अपने विचार रखे और सरकार से कर्मचारियों से किये वादे निभाने पर जोर दिया,उसके बाद भाई चारे सौहार्द का त्योहार होली पर कविता पाठ करके फूलों की होली मनाई गई,,सभी वक्ताओं ने अमन और भाईचारे का संदेश दिया,, मुख्यातिथि ने कहा ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि समाज में अच्छा संदेश जाएगा,, प्रमुख वक्ताओं में श्री समीउल्लाह सिद्दीकी,शिवश्याम सिंह चौहान, अखिलेश पांडेय,प्रभूदयाल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष गुप्ता, सुभाष शर्मा, कन्हैयालाल,मिजाउल्लाह,राजेश बंसल,राजेश निराला, डाक्टर जी.एस राजपूत,केशव सिंह यादव, सियाराम सगर, गजेन्द्र सिंह यादव,रामनंदनबाथम,राम किशन, शिवकुमार, देवकी नंदन गंगवार,हरिनंदन यादव, श्यामपाल शर्मा,अमर नाथ कश्यपआदि ने होली मिलन पर अपने विचार रखे,,, डाक्टर मधु रंजन सक्सेना, ने पेंशनर्स को फ्री जांच एवं स्वास्थय संबंधित परामर्श दिय जाने का एलान किया,,,अध्यक्ष श्री विष्णु भगवान कटियार ने कहा,हम प्रांतीय नेतृत्व के संपर्क में हैं जो भी निर्देश होंगे सदस्य गणों को अवगत कराया जायेगा,,, कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अफ़ज़लहुसैन महामंत्री ने किया,,,,,