पीलीभीत में तहसील परिसर में किसान को पीटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने करनाल के किसान को तहसील परिसर में पीटने का मामला बुधवार को दूसरे दिन दर्ज कर लिया।

हरियाणा के करनाल निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक मुकदमे के सिलसिले में मंगलवार को तहसील कार्यालय में आए थे। इस मुकदमे से संबंधित दूसरे पक्ष के लोगों ने उससे बेवजह तहसील परिसर में गाली गलौज की, मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।मारपीट में उसके काफी चोटें आईं। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मंगलवार को ही कोतवाली में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही थी।

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसमें कोतवाली क्षेत्र के गांव रिछोला सबल निवासी शशि सिंह, चतुर सिंह को नामजद किया गया है और उनके दो साथियों को अज्ञात बताया गया है।