पीलीभीत में युवती के अपहरण की पांचवें दिन रिपोर्ट दर्ज, 10 नामजद

बीसलपुर के दियोरिया पुलिस ने युवती का अपहरण करने के मामले की बुधवार को पांचवें दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट में 10 लोगों को नामजद किया गया है। दियोरिया कोतवाली के एक गांव के ग्रामीण ने बताया कि 27 जनवरी की रात एक बजे कुछ लोग उनके घर कार से आए और उनकी 19 वर्षीय बहन को अपहृत कर ले गए। आरोपियों के सशस्त्र होने के कारण परिजन मूक दर्शक बने देखते रहे। अगले दिन जब युवती का भाई मुख्य आरोपी के घर शिकायत करने गया, तो उसने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

इसके बाद ग्रामीण ने कोतवाली मे मामले की नामजद तहरीर दी। कोतवाल उमेश सोलंकी ने बताया कि युवती का अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में एक गांव निवासी विष्णु, धर्मेंद्र, राजेश, राजीव, राजकिरन, पवन, थाना बिलसंडा के एक गांव निवासी नेमचंद्र, रामपाल, रामबेटी और थाना बरखेड़ा के एक गांव निवासी श्रीपाल को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरोपी शातिर किस्म के हैं।