मैनपुरी में जानलेवा हमले के मामले में तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

मैनपुरी थाना घिरोर क्षेत्र में गांव ओय निवासी युवक पर जानलेवा हमला के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोली लगने से युवक व पुत्री घायल हुए थे। घायलों का उपचार ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद में चल रहा है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला ओय निवासी कुलदीप सिंह मंगलवार की सुबह चचेरे भाई नवीन और पुत्री सिद्धी और पुत्र बबलू के साथ कस्बा जा रहा था। कार जब नगला प्राणनाथ के पास पहुंची। तभी पल्सर सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से कुलदीप और पुत्री सिद्धी घायल हो गए थे। उक्त घटना के बाद घायल पिता पुत्री को ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद में भर्ती कराया गया है। उक्त मामले में कुलदीप के पिता हरवीर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह गांव निवासी जीतू, सौरभ और नितुल ने फायरिंग की थी। हमले में पुत्र और नातिन घायल हो गए। दोनों का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।