पीलीभीत की युवती को युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान फोटो भी खींची। युवती के परिजन जब रिश्ता लेकर युवक के घर पहुंचे तो शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि दूसरी जगह शादी तय करने पर आरोपी युवक ने फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रिश्ता तुड़वा दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री ने बताया है कि उसका पूरनपुर के एक मोहल्ला निवासी युवक से आठ साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। आरोप है कि इस दौरान युवक उसकी पुत्री के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुका है।
महिला द्वारा पुत्री को युवक के साथ घूमता देख उसने युवक से बात कर समाज में बदनामी होने की बात कहकर उसे टोका। इस पर युवक ने शादी के लिए रिश्ता लेकर घर आने की बात कही। चार जून 2023 को युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों को लेकर युवक के घर पहुंचे। दो लाख रुपये और कपड़े आदि सामान भी युवक के परिजनों को दिया। शादी की तिथि भी तय हो गई। एक साल बीतने के बाद परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया।
आरोप है कि चार जून 2024 को युवक पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे। युवक के डॉक्टर बनने की बात कहकर पांच लाख रुपये, बुलेट देने पर ही शादी करने की बात कही। आरोप है कि जानकारी होने पर युवक वहां पहुंच गया और उसने फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर शादी तुड़वा दी। जानकारी के बाद युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने छह नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।