उत्तर प्रदेश में चढ़ता पारा, आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग मंगलवार से कुछ राहत के आसार जता रहा है, लेकिन सोमवार को तपिश बरकरार रहेगी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। इसी क्रम में आगरा इस सीजन में दूसरी बार सबसे गर्म हुआ और यहां पर पारा 47.7 रिकाॅर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को तपिश और लू का असर इसी तरह रहेगा। झांसी और आगरा के अलावा कानपुर, प्रयागराज, फुरसतगंज, हमीरपुर भी लू की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 1974 से 2024 तक के आंकड़ों को देखें तो इससे ज्यादा गर्म आगरा 30 साल पहले 31 मई 1994 को हुआ था। तब पारा 48.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ था। 16 मई 2022 को भी आगरा का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हो चुका है। हालांकि लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में पारे में मामूली सी कमी आई है, लेकिन पारे में सामान्य से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। मैनपुरी की बात करें तो मैनपुरी में रविवार को तापमान 46 डिग्री रहा और सोमवार को भी पारा चढ़ा रहेगा।
रिपोटर – अर्पित यादव