पीलीभीत में शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

फेसबुक के माध्यम से सेना के सिपाही ने पहले एक युवती से दोस्ती की। इसके बाद वह उसके साथ कमरा किराये पर लेकर रहता रहा। शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। ड्यूटी पर लौटने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने एसपी से मामले की शिकायत की। जिस पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली दियोरिया कला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है। जनवरी 2022 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती जिला शाहजहांपुर के थाना निगोही के मोहल्ला आजादनगर निवासी सेना में सिपाही अभिजीत सिंह से हो गई।

बाद में दोनों में प्रेम हो गया। 23 मार्च 2023 को सिपाही छात्रा के कमरे पर आया और रात भर वहीं रुका। उसने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद सात जुलाई को वह दोबारा छुट्टी लेकर आया और उसी मकान में दूसरा कमरा किराये पर लेकर रहने लगा।
इस दौरान भी सिपाही ने उससे कई बार संबंध बनाए। 12 जुलाई को वह वापस अपने घर चला गया। जहां से तीन सितंबर को वह ड्यूटी पर चला गया और वहां जाकर शादी से न सिर्फ इनकार किया, बल्कि फोन पर ही गालियां देते हुए धमकी दी कि अगर कहीं रिपोर्ट लिखाई तो वह उसके भाई व मां को मार देगा।
इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत थाना सुनगढ़ी पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में युवती ने मामले की शिकायत एसपी अतुल कुमार से की। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे पुलिस को
सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता को थाने पर बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आई। इसके अलावा सिपाही का मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा है। पुलिस को अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि जवान कहां पर तैनात है। शाहजहांपुर के पते की भी तस्दीक की जा रही है।