पीलीभीत में हादसे में युवक की मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे परिजनों ने रास्ते में पड़े सुनगढ़ी थाने के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। काफी समझाने के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए।
मोहल्ला सुनगढ़ी की रहने वाली रानी का पुत्र विशाल सैनी बुधवार की रात एक बजे जरूरी काम से स्टेशन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान राजानी गेस्ट हाउस के निकट कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को परिजन विशाल का शव को लेकर श्मशान जा रहे थे। इसी दौरान परिजन सुनगढ़ी थाने के गेट पर रुक गए और इस मामले में कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया।
आरोप था कि आरोपी को नहीं पकड़ा है। इसके बाद परिजन को थाने में पकड़ा गया चालक व कार दिखाई गई, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ और शव लेकर वह श्मशाम घाट चले गए। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। चालक व कार को हिरासत में ले लिया गया। थाने के बाहर शव ले जाते समय परिजन से थोड़ी देर के लिए बातचीत हुई थी, जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।