मैनपुरी में राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, बोले, 2047 तक किसानों की जमीन उद्योगपतियों को देगी सरकार

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बोला भाजपा पर हमला। सरकार से किसानों को नलकूप पर 18 घंटे बिजली दिलाने की मांग की। मैनपुरी के बरनाहल में पंचायत के दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। राकेश टिकैत ने कहा कि बेसहारा जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार को किसान विराेधी करार देते हुए कहा कि इससे बचकर रहना होगा। इस सरकार की योजना 2047 किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों को देने की है, इसलिए जमीन बचाने को किसानों को जागरूक रहने की जरूरत है। वृंदावन बिहारी लाल शीतगृह परिसर में आयोजित किसान और मजदूरों की महापंचायत में ट्रैक्टर चलाकर आए।

कांवड़ तो निकलवा सकती है लेकिन किसानों की फसल से वाहन नहीं

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार कांवड़ तो निकलवा सकती है, लेकिन किसानों की फसल से भरे वाहनों को निकलवाने का उसके पास समय ही नहीं है। इनसे गांव के मंदिराें को भी बचाने के लिए सजग रहना होगा। यह लोग अब गांव के मंदिरों को भी कब्जाना चाहते हैं। किसान अपनी जमीन को लेकर अभी से सर्तक रहे, जिससे भविष्य में समस्या नहीं आए।

किसानों की समस्याओं को सुना

पंचायत को संबोधित करने से पहले दलेलनगर निवासी प्रमुख किसान महाराज सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर तकनीकी की जानकारी लेने वाले राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं को सुना। कहा सरकार और उसके अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, देश- प्रदेश को लूटा जा रहा है, देश में विपक्ष नहीं रहा है। मौजूदा सरकार किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर कर रही है कि किसानों को कैसे लूटा जाए। एमएसपी कानून के लिए बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

राकेश टिकैत ने की सरकार से बिजली दिलाने की मांग

राकेश टिकैत ने किसानों को 18 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति देने, किसानों के निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर न लगाने और बेसहारा जानवरों से किसानों की फसल बढ़ाने की मांग उठाई। महापंचायत में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत, महाराज सिंह राजपूत, सुरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष इटावा राजवीर सिंह जादौन, रणवीर सिंह, मैनपुरी जिलाध्यक्ष रूपेंद्र शाक्य, शेर सिंह समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।