रायपुर :- जनपद पंचायत तिल्दा के 107 कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर, नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा

सौरभ यादव / तिल्दा नेवरा में मनरेगा का काम ठप नियमितिकरण सहित अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजह से क्षेत्र में मनरेगा का काम पूरी तरह ठप हो गया है।वहीं मनरेगा के मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं।मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादे को आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया, इसके विरोध में प्रदेश के समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी बैठ गये हैं। मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र नियमितीकरण के वादे को पूरा करे, अन्यथा उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।नील कमल पटेल अध्यक्ष मनरेगा महासंघ जनपद पंचायत तिल्दा ने कहा की मनरेगा कर्मी जो ग्रामीण लोगो को रोजगार देने में सहायक है उन्हें खुद भी सरकार से रोजगार मांगना पड़ रहा है अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर भीषण गर्मी में तपती और झुलसती गर्मी में हड़ताल करना पड़ रहा है।