पीलीभीत में 16.7 करोड़ से संवारा जाएगा रेलवे स्टेशन

पीलीभीत के रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं को 16.7 करोड़ रुपये खर्च कर बेहतर बनाया जाएगा। यह काम अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना से कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी (सोमवार) को इसका शिलान्यास करेंगे। रेलवे अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पीलीभीत रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना से संवारा जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, यातायात व्यवस्था, आधुनिक शौचालय, प्रकाश, पेयजल और अन्य यात्री सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। सोमवार को कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण होगा। जिले के जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे।

स्टेशन पर कराए जाएंगे यह काम

  • सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार किया जाएगा। यातायात की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। स्टेशन परिसर में बागवानी और अन्य काम कराए जाएंगे।
  • पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। तिपहिया वाहनों के लिए अलग लेन बनेगी। यात्रियों को भी अपने वाहन खड़े करने में सहूलियत मिलेगी।
  • स्टेशन परिसर की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। सौर पैनल व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
  • यात्रियाें की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय और प्रतीक्षालय में काम कराए जाएंगे।
  • स्टेशन के कार्यालयों की ऊंचाई स्तर को सुधारा जाएगा। जिससे कार्यालय, प्लेटफार्म की ऊंचाई के बराबर होंगे।
  • जलापूर्ति के लिए 30 हजार लीटर क्षमता की टंकी और दो वाटर हाईड्रेंट भी बनाए जाएंगे।
  • मोबाइल चार्जिंग की बेहतर व्यवस्था होगी। पैदल ओवरब्रिज व परिसर में जगह-जगह साइनेज व एलईडी स्क्रीन लगेंगी।
  • प्लेटफार्म नंबर-एक पर फुट ओवरब्रिज के पास एक्सेलेटर सीढि़यां भी बनेंगी।

दिसंबर तक पूरा होगा काम
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि अमृत भारत योजना से कराया जाने वाला काम दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। काम पूरा होने पर पीलीभीत रेलवे स्टेशन नए लुक में नजर आएगा। इस संबंध में उन्होंने प्रस्तावित स्वरूप का चित्र भी जारी किया।

स्टेशन पर दिखेगी जिले की पहचान ”बांसुरी”
बांसुरी और टाइगर रिजर्व जिले की पहचान है। अमृत भारत योजना से संवारे जा रहे स्टेशन पर जिले की पहचान को स्थान मिलने के सवाल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर बांसुरी के भित्तिचित्र लगाए जाएंगे। पूर्व में भी ऐसा किया गया था। इसके अलावा अन्य प्रमुख स्थानों से संबंधित चित्र व मॉडल को भी स्थान मिलेगा।

आवासीय कालोनियों की समस्या दूर होगी
रेलवे की आवासीय काॅलोनी की समस्या के बारे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कमेटी से आवासीय परिसर का सर्वे कराया जाएगा। जो कमियां मिलेंगी, उन्हें दूर कराया जाएगा। पानी, बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान स्टेशन के वेंडरों की समस्या की बात भी सामने आई। कहा कि वेंडर गैस सिलिंडर के बजाय बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। रसोई में खाद्य पदार्थ पकाकर उन्हें बेच सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया और जरूरी निर्देश दिए।