पीलीभीत में चार दिन बाद भी नहीं जुड़ा रेल से संपर्क

पीलीभीत से मुरादाबाद का रेल संपर्क नहीं जुड़ पाया है। बारिश में पुलिया बह जाने के कारण ट्रेनें इज्जत नगर स्टेशन तक ही चल रही हैं। बुधवार को (12035) पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से किया गया।

वापसी में भी ट्रेन दिल्ली से इज्जतनगर स्टेशन के लिए चली। इसके अलावा मंडल से गुजरने वाली टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस, शक्तिनगर-सिंगरौली एक्सप्रेस को 11 व 12 जुलाई को रद्द किया गया है। इसके कारण मुरादाबाद मंडल से पूर्णागिरि की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर प्रभावित हो रहा है। मंडल में अब तक 500 से ज्यादा टिकट कैंसिल हो चुके हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों ट्रेनों का संचालन उत्तर पूर्वी रेलवे का इज्जतनगर मंडल करता है। बुधवार को (12035-36) टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी इज्जतनगर से टनकपुर के बीच रद्द रही। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि एनटीईएस एप या रेल मदद 139 पर कॉल कर संचालन की स्थिति जानने के बाद ही यात्रा पर निकलें।

बुधवार को (14604) अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से चलीं। यह ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ढाई घंटे देरी से पहुंची। इसी तरह (12469) कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे व (04652) अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस चार घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंची। यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर मरम्मत व विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिए जा रहे हैं। इसलिए कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं।