रायबरेली:एंबुलेंस में गूंजी किलकारी


डलमऊ/रायबरेली:डलमऊ तहसील  क्षेत्र के अंतर्गत तेरूखा गांव निवासिनी एक महिला प्रसव के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया जा रहा था। तभी रास्ते में प्रसूता को अधिक दर्द होने पर एंबुलेंस चालक और तैनात कर्मियों की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया।

बुधवार को पूरे कालू मजरे तेरुखा ग्राम निवासी श्रीकांति पत्नी घनश्याम प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। तभी उसके परिजनों द्वारा एंबुलेंस बुलाई गई और एंबुलेंस से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में प्रसूता को अधिक दर्द होने लगा जिससे एंबुलेंस में तैनात ई एम टी अंकित कुमार द्वारा सूझबूझ के साथ एंबुलेंस रोककर प्रसव कराया गया जिससे एंबुलेंस में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया और एंबुलेंस चालक द्वारा जच्चा और बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ तक पहुंचाया जहां पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया।