रायबरेली: परसदेपुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

परसदेपुर रायबरेली: थानाध्यक्ष डीह ने दुर्गा पूजा,राम लीला व दशहरा पर्व पर शांति बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष डीह रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि सभी त्योहार हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर मनायेंगे। दुर्गा पूजा पण्डालों, दशहरा पर्व व मेला में कोबिड 19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सभी लोग इसका पालन करते हुए शान्ति ब्यवस्था बनाए रखें। दशहरा मेला व भरत मिलाप के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मेला अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने बताया कि दशहरा पर्व 11से23तक मनाया जाएगा।20अक्टूबर को बड़ा मेला व 22अक्टूबर को भरत मिलाप होगा। इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष बंश बहादुर सिंह, चेयरमैन विनोद कुमार कौशल, पूर्व चेयरमैन जमाल अख्तर, माता मेढ़ुरिन देवी संस्थान के प्रबन्धक गोपाल श्रीवास्तव,डा इतरत,राजू सिंह,खुनखुन सिंह, अनिल कुमार सिंह,बबलू द्विवेदी,महन्थ यादव, देवानंद गुप्ता, चौकी इंचार्ज राधेश्याम बाजपेई व सभी पुलिस बल मौजूद थे।