रायबरेली: सात दिन के अन्दर सभी समस्याओं का होगा निस्तारण-एसडीएम विजय कुमार




लालगंज रायबरेली।सरकार के निर्देसन के तहत जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिये लालगंज कोतवाली परिसर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।अध्यक्षता करते हुये एसडीएम विजय कुमार ने लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और साम दिन के अन्दर निस्तारण का भरोसा दिलाया।थाना दिवस मे 13 सिकायते पेस हुयी जिनमे से मकान के विवाद सम्बंधी एक मामले का एसडीएम विजय कुमार और सीओ डा0 अंजनी चतुर्वेदी ने प्रभारी निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह सेंगर की मदद से मौके पर ही सुलझाया।इसके अलावा एसडीएम ने सभी लेखपालों को यह भी निर्देस दिया है कि पुलिस टीम लेकर सभी सिकायतों का सात दिन के अन्दर निस्तारण हो जाये अन्यथा सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।इस मौके पर कानूनगो रवीन्द्र,लेखपाल हरिमोहन तिवारी,सिवदुलारे साहू,महेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह आदि कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।