रायबरेली:अज्ञात कारणों से मकान व दुकान में लगी आग


डलमऊ( रायबरेली) :अज्ञात कारणों से आवासी मकान और दुकान में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और इस आग की चपेट में भैस आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गई सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया और क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन कर राजस्व को भेज दिया गया
  डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नाथ खेड़ा मजरे डलमऊ ग्राम निवासी रामेश्वर यादव के मकान में आज गुरुवार को दोपहर के समय अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक लगी आग आसपास की दुकानों तक पहुंच गई जिससे घर के पास छप्पर के नीचे बंधी पांच भैंस गंभीर रूप से झुलस गई और लगभग ₹10000 नकदी के साथ घर का सारा सामान जलकर राख हो गया वही बगल में रखी मिथिलेश कुमार की जूता चप्पल की गुमटी आग की चपेट में आ जाने से सारा सामान जल गया सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रामशरण यादव ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेज दीया पीड़ित परिजन रामेश्वर और मिथलेश कुमार ने बताया कि लगभग ₹150000 का नुकसान हुआ है वहीं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा लगभग ₹80000 का नुकसान बताया जा रहा है तहसीलदार डलमऊ अभिनव पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द ही अनुदान दिलाया जाएगा।