रायबरेली-उपजिलाधिकारी लालगंज मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर बैठक आयोजित किया।




लालगंज रायबरेली-सघन मिशन इन्द्रधनुष और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी लालगंज ने तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने प्रतिरोध करने वाले औ में छूटे परिवारों को चिन्हित कर हर हालत में टीकाकरण करने के निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम सभागार में आयोजित मीटिंग के दौरान एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि 7 मार्च से सघन मिशन इन्द्र धनुष और पल्स पोलियो अभियान 4अप्रैल,2मई तक चलाया जाएगा। जो तीन चरणों में 7 दिन तक इंद्रधनुष का कार्यक्रम 0 से 5 वर्ष बच्चों को टीका लगाया जाएगा। साथ ही 20 मार्च से पल्स पोलियो अभियान उसके बाद घर घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दवा पिलाई जाएगी।सघन मिशन इन्द्र धनुष के अंतर्गत छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। विरोधी परिवारो के छूटे बच्चों को ब्लाक रेसपॉन्स टीम के द्वारा समझाकर कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्र धनुष एवं पल्स पोलियो अभियान में सभी विभागों द्वारा सहयोग किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं राशन डीलरों द्वारा गांव-गांव धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों से प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी, आशाएं अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। किसी के द्वारा कोई शिथिलता नहीं बरती जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा बाल टोलियों का गठन कर वंचित बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए पोलियों बूथों पर लाया जाएगा। मीटिंग में लालगंज चिकित्सा अधीक्षक, सरेनी चिकित्सा अधीक्षक, खीरों चिकित्सा अधीक्षक, लालगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी, खीरों ब्लाक खंड विकास अधिकारी, सरेनी ब्लाक खंड विकास अधिकारी, व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही है।