गोण्डा:तूल पकड़ रहा है कांग्रेस प्रत्याशी व अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे का मामला

कर्नलगंज,गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के कांग्रेस प्रत्याशी एवं अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के विरुद्ध दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले का बार एसोसिएशन कर्नलगंज ने संज्ञान लेकर जिला बार एसोसिएशन गोंडा को प्रस्ताव पत्र भेजकर सहयोग करने की अपील की है। जिसमें कहा गया है कि लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने कूटरचित तहरीर तैयार कर अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के विरुद्ध थाना नवाबगंज में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसे वापस लेने/स्पंज किये जाने, त्रिलोकीनाथ तिवारी द्वारा कोतवाली कर्नलगंज में दी गई तहरीर पर सुशील कुमार सिंह आदि के विरुद्ध जालसाजी आदि का मुकदमा दर्ज कराने व अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के साथ उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग संघ द्वारा की गई है। जिसमे सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। प्रस्ताव पत्र पर संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह व मंत्री बाबादीन मिश्रा सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।