मैनपुरी के थाना क्षेत्र में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ने झोलाछाप के क्लीनिक पर नोटिस चस्पा करते हुए उसे सील कर दिया। क्लीनिक सील होते ही आसपास के झोलाछापों में हड़कंप की स्थिति है।
मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के नगला गजासिंह से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी प्रेम देवी पत्नी स्वर्गीय सूबेदार सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उन्हें दिखाने के लिए पास के क्लीनिक में ले गए। झोलाछाप ने इलाज के दौरान वृद्ध महिला को कोई इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी अचानक हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ती देख झोलाछाप मौके से फरार हो गया।
वृद्ध महिला की हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां पहुंचते ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से की थी।
क्लीनिक बंद झोलाछाप हो गया फरार
स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम का गठन कर जांच के लिए गांव भेजा। इसकी जानकारी होते ही झोलाछाप अवनीश अपना क्लीनिक बंदकर फरार हो गया। टीम के साथ पहुंचे डिप्टी एसीएमओ डॉक्टर अजय कुमार, नोडल अधिकारी के साथ पहुंचकर भांवत पुल पर स्थित क्लीनिक को नोटिस चस्पा कर सील कर दिया। क्लीनिक सील करते समय जागीर अस्पताल के एमओआईसी डॉक्टर आनंद किशोर डॉक्टर पंकज यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।