पूरनपुर/पीलीभीत : गांव की सड़क पर पानी का जमाव, ग्रामीणों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

पूरनपुर/पीलीभीत : तहसील कलीनगर के गांव कुंवरपुर तालुके आनंदपुर में रोड पर पानी का जमाव होने से ग्रामीणों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना. जिले की कलीनगर तहसील में विकास के मामले में पिछड़ा गांव कुंवरपुर तालुके आनंदपुर . इस गांव में कई रास्ता हैं जो अभी तक कच्ची पड़ी हुई हैं.