पूरनपुर। ग्राम पंचायत कबीरपुर कासगंज के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हैंडपंपों का पानी पीकर ग्राम पंचायत के लोग गुजारा कर रहे हैं। लगभग 8000 आबादी वाले ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को पानी की टंकी किधर कराने इस समस्या की ओर ध्यान दिया जा रहा है इससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पानी की टंकी बनवाने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान सरोज बाजपेई ने बताया कि पानी की टंकी का प्रस्ताव भेजा गया था जो मंजूर हो गया है विभागीय टीम द्वारा गांव में आकर कनेक्शन के बारे में लोगों से जानकारी ली गई जिसके बाद कनेक्शन के आधार पर टंकी का निर्माण हो सके ग्राम प्रधान सरोज बाजपेई ने बताया है जल्दी ग्राम पंचायत में टंकी का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा और जल्दी ग्राम पंचायत के लोगों को पानी की टंकी की सौगात मिल सकेगी। गांव में पानी की टंकी ना होने से ग्रामीणों को सच पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है इससे ग्रामीणों में बीमारियां फैल रही है हेड पंपों के ऊपर पूरी तरह से ग्रामवासी आश्रित हैं । कई बार इस समस्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है । लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है।