पीलीभीत /पूरनपुर। पीटीआर की माला वन रेंज स्थित सिद्ध बाबा स्थल पर एक महीने तक चलने वाले मेले के आयोजन में वन विभाग की आपत्ति के बाद विवाद पैदा हो गया था। काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए आक्रोश जताया था। आज पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने बरखेडा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ जाकर विवाद निपटवाया। बताया गया कि मेला लगेगा परन्तु पालीथिन के प्रयोग व लकड़ी जलाने पर प्रतिबंध रहेगा।
सिद्ध बाबा मेले में प्रतिवर्ष कोई ना कोई रुकावट आ ही जाती है। पीटीआर के अधिकारी इस मेले को रोकने का पूरा प्रयास करते हैं परंतु अंत में मेला आयोजन विधिवत होता है। इस बार भी मंदिर के पुजारी व अन्य लोगों को बुलाकर मेला ना लगने के लिए धमकाया गया। आरोप है कि कई शर्तें भी ठोकने का प्रयास किया गया। इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो काफी भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश जनता में देखा गया। सूचना पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व बरखेड़ा विधायक स्वामी स्वामी प्रवक्तानंद सिद्ध बाबा स्थल पर पहुंच गए। साथ में कलीनगर के तहसीलदार माधोटांडा के थानाध्यक्ष और वन विभाग के डिप्टी रेंजर भी पहुंचे। विधायक ने डीएफओ पीटीआर नवीन खंडेलवाल से बात की जिस पर उन्होंने पॉलिथीन का प्रयोग रोकने और जंगल की लकड़ी जलाने को लेकर जंगल के नियमों का हवाला दिया। विधायक ने इस बात पर लोगों को राजी कर लिया की वे ना तो पॉलीथिन का प्रयोग करेंगे और ना ही जंगल की लकड़ी जलाएंगे। इस पर मेला आयोजन की सहमति बन गई। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि मेला पहले की भांति लगेगा, दुकानें भी लगेंगी लेकिन लोगों को जंगल के नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान दोनों विधायकों ने वहां आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।