पूरनपुर : रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है।




पीलीभीत: पूरनपुर में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है। गुरुवार को इसको लेकर अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम ने कस्बे में छापेमारी की। टीम ने सिरसा चौराहे के एक होटल से खोए का सैंपल लिया। इसके अलावा माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक मिठाई की दुकान पर भी टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान दुकान में फफूंद लगे रखे 10 किलो लड्डू अधिकारियों ने फिंकवा दिए। दुकानदार को नोटिस भी दिया गया। इसके अलावा कोतवाली रोड पर स्थित एक होटल में
डस्टबिन न होने पर उसके संचालक को भी चेतावनी नोटिस खाद्य सुरक्षा की टीम ने दिया। इसके बाद टीम कस्बा घुंघुचाई पहुंची। वहां एक किराने की दुकान पर नमकीन संदिग्ध मिलने पर उसका नमूना भरा गया।



रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत