बरेली-जिलेभर मे वैक्सीन की पहली खुराक लेने के लिऐ लोगों मे काफी खुशी देखने को मिल रही हैं इसी क्रम में आज भिण्डौरा गांव में जब शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दस लोगों को कोरोना का पहला टीका लागाने आई तो खासकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे एडवोकेट नईम खान ने बताया मुझे बहुत खुशी हो रही है
आज मुझे मेरे गांव में ही कोरोना का टीका लग गया सरकार की यह पहल बहुत अच्छी है बचे हुऐ सभी लोगों को भी मझगवां स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवाना चाहिए डॉक्टर अमितेश सिंह ने बताया कि हम लोग शासन के आदेश पर भिण्डौरा गांव में कोरोना का टीकाकरण करने आऐ यहा के लोगों मे टीकाकरण के प्रति काफी जागरूकता देखने को मिली कुछ लोगों मे टीकाकरण को लेकर गलत विचार है अगर ग्राम प्रधान और गांव के शिक्षित और जिम्मेदार लोग सभी को समझाऐ तो टीकाकरण को लेकर सारी गलत फैमीया दूर हो जाएगी डाक्टर अमितेश सिंह ने बताया आज के इस कैम्प मे गांव की आशा अफसाना खान का अहम योगदान रहा इस मौके पर ए एन एम राखी ए एन एम रीता छोटे लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य सददाम खान आशा अफसाना खान सफाई क्रमचारी दीपक कुमार उपस्थित रहे।