कासगंज में शासन को भेजा जाएगा आदर्श नगर पालिका चयन का प्रस्ताव

सोरोंजी नगर पालिका की बोर्ड बैठक नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास के प्रस्तावों को बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। बैठक में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योगी व मोदी सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

पालिका बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 में पंचम वेतन आयोग व पालिका निधि के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि से कर्मचारियों के वेतन, एरियर, पेंशन आदि के भुगतान के पश्चात अवशेष राशि नगर में विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। कांवड़ मेला में जगह आवंटन का ठेका ई टेंडर से न कराए जाने व मेले के दौरान सोरोंजी लहरा घाट पर प्रकाश , सफाई, पेयजल की उचित व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। सभासद अतुल तिवारी के प्रस्ताव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम प्रसाद को प्रोन्नत कर लिपिक बनाए जाने को स्वीकृत किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर में विकास कार्य कराने के लिए 59 लाख रुपए के प्रस्ताव शासन को भेजने के प्रस्ताव पारित हुए।

सोरोंजी नगर पालिका का चयन आदर्श नगर पालिका के रूप में किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने, मुख्यमंत्री अवस्थापना योजना के अंतर्गत नगर में विकास कार्य कराए जाने के लिए 2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय हुआ। नगरीय तालाब, झील, सरोवर सौंदर्यीकरण योजना के तहत 2 करोड़ 99 लाख रुपए के प्रस्तावव पारित कर शासन की स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय हुआ।

गोशाला के विस्तृतीकरण प्रस्ताव, नगरीय जल निकासी योजना के अंतर्गत एक करोड रुपए के प्रस्ताव, शमशान स्थल में इलेक्ट्रॉनिक शवदाह ग्रह का निर्माण का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। राम लाल चौराहे का नाम कटरेश्वर चौराहा रखे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस दौरान ईओ मुकेश कुमार, कर अधीक्षक बृजमोहन यादव, लिपिक जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, सभासद अतुल महेरे, पवनेश सक्सेना, रिंकू पचौरी, आरती चौधरी सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।