पीलीभीत में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

पीलीभीत में श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति के तत्वावधान में शनिवार को शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान अरुण साहू की बगिया मेंं श्रीराम और सीता जी के विवाह की लीला का मंचन हुआ। इसके बाद फिर शोभायात्रा रवाना हुई, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा मोहल्ला तखान में परमठ मंदिर से निकाली गई। लोटन महाराज का चौराहा, ड्रमंडगंज चौराहा, मोतीराम चौराहा, चौक बाजार, इमली चौराहा, चूड़ी वाली गली, छिपियान मस्जिद, चावला चौराहा, गैस चौराहा, छतरी चौराहा, स्टेशन रोड से वापस आकर अरुण साहू की बगिया पहुंची। यहां प्रभु राम और सीताजी के विवाह की लीला का मंचन हुआ।

इसके बाद शोभायात्रा सुनगढ़ी थाना, नई बस्ती, काला मंदिर, लेखराज चौराहा, जाटों का चौराहा, बरेली दरवाजा, बड़ा गुरुद्वारा आदि में भ्रमण करने के उपरांत परमठ मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हो गई।

शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर महंत ओमकार नाथ, सुनील मिश्रा, केशव सक्सेना ,भानु प्रताप सिंह, अमरीश शर्मा, रमाकान्त पाण्डेय, विश्वास सक्सेना, शैलेंद्र नाथ मिश्रा, अमित जौहरी, संजीव शर्मा, संजीव मिश्रा, अवनीश शर्मा, संजय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

बीसलपुर रामलीला में हुआ राम जन्म लीला का मंचन

बीसलपुर नगर के ऐतिहासिक रामलीला मेले में शनिवार को राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न जन्मलीला का मंचन हुआ। लीला का संचालन मेला कमेटी के लीला प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल और मनोज त्रिपाठी ने रामायण की चौपाइयां पढ़कर किया।

न्यूरानपुर के मेले में जलाए गए रावण और मेघनाद के पुतले

गांव न्यूरानपुर के मेले में मेघनाद और रावण वध की लीला का मंचन हुआ। बाद में दोनों के पुतलों को जलाया गया। रावण वध लीला होने के कारण मेले में दर्शकों के आने का क्रम दोपहर में ही शुरू हो गया। भारी भीड़ होने के कारण मेला स्थल पर काफी पुलिस बल तैनात रहा।