पीलीभीत में आजमगढ़ की घटना के विरोध में बंद रहे निजी स्कूल

पीलीभीत में आजमगढ़ की घटना के विरोध में मंगलवार को जिले भर में निजी स्कूल बंद रहे। चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज आजमगढ़ की प्रधानाचार्य और शिक्षक को रिहा करने की मांग को लेकर इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। बेसिक शिक्षक कल्याण समिति ने भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आजमगढ़ में छात्रा के खुदकुशी करने की घटना दुखद है। स्कूल की प्रिंसिपल और कक्षा अध्यापक की बिना उचित जांच के गिरफ्तारी करना निंदनीय है। एसोसिएशन ने बिना शर्त दोनों को रिहा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 15000 प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें हजारों शिक्षकों को रोजगार मिला है। लाखों की संख्या में छात्र इन स्कूलों में पढ़ते हैं।

इसके अलावा स्प्रिंगडेल स्कूल में भी घटना पर दुख जताते हुए प्रधानाचार्य को रिहा करने की मांग की गई। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की ओर से भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए प्रिंसिपल और शिक्षक को रिहा करने की मांग की गई है। घटना के विरोध में जिले के निजी स्कूल बंद रहे।