मैनपुरी के जेल में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का हंगामा, बोले- कारागार में की गई हत्या

थाना कुरावली के नगला भूषण निवासी एक युवक की संगत परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की जेल में हत्या की गई है।

थाना कुरावली का नगला भूषण निवासी, जयवीर, उम्र लगभग 35 वर्ष 1 महीने से जेल में बंद था। जयवीर को थाना करार पुलिस ने 16 जुलाई को मादक पदार्थ रखने के आरोप में जेल भेजा था। जयवीर की जिला अदालत से जमानत खारिज हो गई थी। जमानत के लिए परिवार के लोगों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल की है।

जयवीर के भाई रवि ने बताया के 2 दिन पहले जयवीर की पत्नी पुष्पा देवी उसे जेल में मिलाई करने गई थी। मिलाई के दौरान ही जयवीर ने अपनी पत्नी को बताया था कि जेल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। बात-बात पर जेल अधिकारी अपमानित करते हैं और मारपीट करते हैं।

जयवीर की पत्नी पुष्पा ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे जेल अधिकारियों ने उसे फोन किया। बताया कि जयवीर को दिल का दौरा पड़ा है। जानकारी होते ही परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उनको जयवीर का शब मिला। परिजनों का आरोप है कि जयवीर की जेल में हत्या की गई है। परिजनों की मांग है कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए ताकि मौत के कारण का खुलासा हो सके।