पीलीभीत में आरईएस की 12 सड़कों का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण

रविवार को पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग से वाहनपुर होकर कुठिया-हटुआ विजुलाही व अमखेड़ा जाने वाली सड़क पर कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ से जिले में आरईएस की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी 12 सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, सांसद प्रतिनिधि कमलकांत, दीपक पांडेय मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ग की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने भी विचार रखे।

यह 12 सड़कें बनाई गईं
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अमरिया-सिरसा वाया तुमरिया सड़क, मझोला से बिजटी सितारगंज होकर हरदासपुर, नवादा महेश से टेड़ा लेखराज होकर मूसेपुर जय सिंह, मसीत से मुशरा होकर बर्रामऊ, पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर दौलतपुर, भीखमपुर से मुड़िया भगवंतपुर, जहानाबादा रिछा से अजीत डांडी- निजामडांडी सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर वाहनपुर कुठिया-हटुआ बिजुलाई अमखेड़ा सड़क तो पूरनपुर तहसील में जोगराजपुर से सुल्तानपुर, पूरनपुर खजुरिया टांडा छात्रपति और जोगराजपुर नहर सड़क से किशनपुर-हरिपुर सड़क भी बनाई गई है।

सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है। आजमगढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल रूप से इन सड़कों को लोकार्पण किया है। – राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई