बरेली-ड्रग माफिआओ पर नकेल लगाने की तैयारी

बरेली/यूपी:  दिल्ली से आई NCB की टीम के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद अब अधिकारियों ने बरेली के स्मैक अफीम समेत अन्य तरह के मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर शिकंजा कस दिया। रणनीति के तहत पुलिस ने सबसे पहले बरेली के 5 टॉप फरार चल रहे स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी के लिए उन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर मोस्टवांटेंड तस्कर घोषित कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह फरार तस्कर विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में नशे का चोरी-छुपे धंधा न कर सके इसलिए पुलिस ने तस्कर फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर इशाकत, ड्रग तस्कर उस्मान का बेटे फैजान उर्फ राजाबाबू, हफीजन, फरीदपुर के बेहरा गांव निवासी शाहिद उर्फ गट्टू के साथ फरमान पर इनाम रखा है। हालांकि इन तस्करों का बहुत बड़ा गैंग है जो इनके लिए तस्करी का काम करता है।