शपथ ग्रहण की तैयारियां हुये तेज, जेपी नड्डा भी पहुंच रहे पटना

बिहार में सियासी हलचल का दौर जारी है और माना जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते से चल रहा उठापटक का दौर रविवार को खत्म हो जाएगा. नीतीश कुमार दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं. महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि नीतीश कुमार की एक बार फिर ताजपोशी की सारी तैयारियां हो रही हैं. अगर सीएम पद की फिर से शपथ लेते हैं तो वह नौंवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना से लेकर दिल्ली तक फिलहाल राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस बार लालू यादव भी हार मानने के मूड में नहीं हैं और वह किसी भी तरह से बहुमत का आंकड़ा जुटाना चाहते हैं. नीतीश कुमार के साथ कई मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है. दूसरी ओर लालू यादव भी आरजेडी विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं और किसी भी तरह से बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी के बेटे को डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर करने की खबर है

BJP के कोटे से बनाए जाएंगे दो मुख्यमंत्री
चर्चा है कि नीतीश और बीजेपी की जो डील हुई है उसके मुताबिक, बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक उपमुख्यमंत्री के लिए भाजपा नेता रेणु देवी का नाम तय माना जा रहा है जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है.