प्रयागराज – थाना मांडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मांडा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 09 मोटर साइकिल बरामद

प्रयागराज – बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध और अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक यमुनापार क्षेत्राधिकारी मेजा के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा महेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामकेवल यादव, उ0नि0 शुभाष सिंह यादव, उ0नि0 रामबहादुर सिंह, उ0नि0 दिवाकर सिंह (प्रभारी एस0ओ0जी0) टीम, हे 0का0 चंद्र कांत सिंह सेंगर, हे0का0 आलोक मिश्रा (एस0ओ0जी0) टीम, हे0का0 नितेश मिश्रा (एस0ओ0जी0) टीम, का0 गौरव कुमार, का0 शतीश चंद्र, का0 अमरेंद्र कुमार(एस0ओ0जी0) टीम, का0 धर्मेंद्र सिंह (एएस0ओ0जी0) टीम, का0 पीयूष बाजपेयी (एस 0ओ0जी0) टीम, का 0 सुनील कुमार (एस0ओ0जी0) टीम, ने सधन चेकिंग अभियान चलाकर दि0, 11/01/2022 सुबह समय 7:30 बजे अभियुक्त गण 1,भूपेंद्र कुमार द्विवेदी उर्फ ननकउ पुत्र उमाशंकर द्विवेदी उम्र करीब 27 वर्ष 2, अरविंद कुमार निषाद उम्र 25 वर्ष 3, ओमप्रकाश निषाद पुत्र कमाता प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष , रमेश हरिजन पुत्र स्व0 मंगलू उम्र 32 वर्ष समस्त निवासीगण कोना भटौती थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 09 मोटर साइकिल बरामद की गई जिसमें 01, स्प्लेंडर up70 du862 ब्लैक कलर ब्लू रंग का स्टीकर लगा हुआ,
02 होंडा cd डाँन ब्लैक कलर चेचीस न0 03g27f2344 व इंजन न0 03g27e 28355 है 03, होंडा cd डाँन ब्लैक कलर बिना न0 चेचीस न0 05d27f 19395 व इंजन न0 05d27e10776 है,
04, सुपर स्प्लेंडर ब्लैक कलर बिना न0 गाड़ी चेचीस न0mbljmbljar036h9c14159 और इंजन न0 ja05egh9c16785 है
05, tvs स्पोर्ट कलर रेड ब्लैक बिना न0 चेचीस न0 d625mf5391e 42617 तथा इंजन न0 cf5e91257478 है 06, अपाचे रंग नीला बिना न0 चेचीस न0 md634md634be48k2amd634md634be48k2al 1430 व इंजन न0be4pj2202551है
07, tvs विक्टर जी एल रंग काला बिना न0 चेचीस न0न0n320if036657 व इंजन न0 n3201m036704 है
08, रेनी गेज कमांडो रंग काही 3cc बिना न0 चेचिस न0 व इंजन न0 आपठनीय l
09, tvs स्पोर्ट रंग ग्रे लाल सफेद स्टीकर बिना न0 जिसका चेचीस न0 व इंजन न0 आपठनीय है उनके पास से बरामद की गई l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858