प्रयागराज: सम्यक स्वराज पार्टी की बैठकें जारी, आगामी चुनाव को लेकर अभियान होगा शुरू

प्रयागराज: दिनांक 08.10.2023 को सम्यक स्वराज पार्टी की एक बैठक साकेत नगर (कानपुर) में और मेजा तथा कोरांव विधानसभाओं (प्रयागराज) की समीक्षा बैठक मांडा खास (प्रयागराज) में सम्पन्न हुई। साकेत नगर (कानपुर) की बैठक में पार्टी के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय तपेन्द्र प्रसाद शाक्य; वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय वी. पी. सिंह पटेल; प्रदेश अध्यक्ष, माननीय सतीश कुमार सचान; राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंजी. आर. बी. सिंह पटेल; राष्ट्रीय महासचिव, प्रोफेसर राम सिंह मौर्य; राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, माननीय अमर बहादुर सिंह पटेल; राष्ट्रीय सचिव, माननीय हरीशंकर कठेरिया; राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रोफेसर सी. पी. सचान, जिलाध्यक्ष कानपुर नगर, डॉ. अनिल राठौर; जिलाध्यक्ष, कानपुर ग्रामीण, माननीय विष्णु कुशवाहा और जिलाध्यक्ष, इटावा, माननीय भुवनेश कुमारी दोहरे सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, सामाजिक चिंतक और सम्मानित आमजन मौजूद रहे।

मांडा खास (प्रयागराज) की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक मंडल और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद विश्वकर्मा; राष्ट्रीय महासचिव, माननीय के. पी शाक्य; राष्ट्रीय सचिव, माननीय गोपालदास गुप्ता; राष्ट्रीय सचिव, माननीय गोपीनाथ कोल; राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, माननीय विजय शंकर कुशवाहा; जिलाध्यक्ष, गंगापार प्रयागराज, प्रेमचंद; महासचिव, यमुनापार प्रयागराज, माननीय गुलाम मोहम्मद; सचिव, यमुनापार प्रयागराज, दीनानाथ चौधरी सहित जिले के अनेक पदाधिकारी और सम्मानित आमजन मौजूद रहे।

बैठक में पार्टी के संस्थापक माननीय तपेन्द्र प्रसाद शाक्य ने बताया कि बहुसंख्यकों के कल्याण के लिए बहुसंख्यकों की लोकतांत्रिक पार्टी आवश्यक है। लोकतांत्रिक पार्टी ही राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन सकती है और भाजपा तथा कांग्रेस जैसी सामंतवादी पार्टियों का विकल्प बन सकती है। अभी तक बहुसंख्यकों की जो भी पार्टियां रही हैं, उनमें व्यक्तिवाद, परिवारवाद और जातिवाद के कारण अधिकतम एक राज्य की पार्टियां बन पाईं और अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वी. पी. सिंह पटेल जी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसी सामंतवादी पार्टियों में शामिल बहुसंख्यक समाज के नेता कठपुतली जैसे हैं, अतः बहुसंख्यकों के नियंत्रण वाली लोकतांत्रिक पार्टी खड़ी की जा रही है। प्रोफेसर राम सिंह मौर्य ने कहा कि गठबंधन की राजनीति से केवल उनका भला होगा जिन्होंने पार्टियां बनाई हैं और गठबंधन में शामिल होंगे, बुद्धिजीवियों, सामाजिक चिंतकों और आमजन का कोई भला नहीं होने वाला है। प्रोफेसर सी. पी. सचान ने बताया कि जनता भाजपा से खुश नहीं है किन्तु एक सर्वमान्य और समावेशी विकल्प मौजूद न होने के कारण मजबूरी में भाजपा को वोट कर रही है। सभी पदाधिकारियों और वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

मांडा खास (प्रयागराज) की समीक्षा बैठक में माननीय विश्वकर्मा ने बताया कि पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का कल्याण केवल बहुसंख्यकों की लोकतांत्रिक पार्टी में है। माननीय गोपालदास गुप्ता ने कहा कि बहुसंख्यकों के पास एकमात्र विकल्प बहुसंख्यकों की पूर्ण लोकतांत्रिक ही पार्टी है। दोनों विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। समीक्षा बैठक के बाद बाटी-चोखा के सहभोज के साथ बैठक सम्पन्न हुई।