प्रयागराज-मत्स्य विभाग द्वारा नवीन मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है, जो बहती जलधाराओं हेतु बड़ी नदियों में 5 किमी तथा छोटी नदियोें में 8 किमी के खण्ड बनाकर आवंटित/नीलामी की कार्यवाही की जाएगी तथा बड़े तालाबों के आवंटन में उक्त समितियां ही प्रतिभाग करेंगी, जिस सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश मत्स्य विभग के जनपदीय एवं मण्डलीय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों/मछुआ समुदाय के सदस्यों के समिति को गठन कराना है शीघ्र मत्सय विभाग के जनपदीय एवं मण्डलीय कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर समिति का गठन कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उप निदेशक मत्स्य विजय पाल ने दी है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858