प्रयागराज- प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, इलाहाबाद मा0 श्री सुनील कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद इलाहाबाद के दो अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालयों में दो रिक्त परामर्श दाताओं के पद की नियुक्ति हेतु सुपात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदनकर्ता के लिए शर्ते उल्लिखित की गयी है, जिसके अन्तर्गत यह प्रयास किया जायेगा कि व्यक्ति उसी जिले से सम्बंधित हो, जहां पर पारिवारिक न्यायालय स्थित हो, यदि इस तरह का कोई व्यक्ति नहीं मिलता है तो उस दशा में दूसरे जिले के लोगो को परामर्शदाता के रूप में नियुक्त करने में कोई बाधा नहीं है। शैक्षिक अर्हता हेतु यह ध्यान रखा जायेगा कि अर्ह व्यक्ति समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री रखता हो और उसे समाज सेवा का अनुभव हो, जो व्यक्ति सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री धारक है और पारिवारिक काउंसिलिग में जिन्हें दो वर्ष का अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। विज्ञापन के समय परामर्शदाता की आयु 35 से 65 वर्ष की होनी चाहिए। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा इसकी स्कुटिनी की जायेगी और यथासम्भव एक पद के सापेक्ष पांच लोगो की सूची तैयार की जायेगी। राज्य सरकार से अर्ह परामर्शदाताओं की सूची प्राप्त होने पर मा0 उच्च न्यायालय, परिवार एवं बाल विकास से सम्बंधित योग्य विशेषज्ञ से विचार करने के उपरांत उनके नाम की संस्तुति राज्य सरकार से करेगा। परामर्शदाता पद हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रेषित नामों के सम्बंध में मा0 उच्च न्यायालय प्रत्येक नामों पर विचार करेगी, राज्य सरकार मा0 उच्च न्यायालय के संस्तुति के आधार पर अधिसूचना जारी करेगी। परामर्शदाता का कार्यकाल प्रारम्भ से तीन वर्ष का होगा। मा0 उच्च न्यायालय की संस्तुति के आधार पर तीन वर्ष के लिए उनके नाम पर पुर्नविचार किया जा सकता है। परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति शासकीय सेवा में नियुक्ति नहीं मानी जायेगी और ये न्यायालय से संविदा के आधार पर सम्बद्ध रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया है कि जो व्यक्ति उपरोक्त अर्हताओं को पूरा करते है और अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय, इलाहाबाद में परामर्शदाता के पद कार्य करने के इच्छुक हो, ऐसे व्यक्ति अपने आवेदन पत्र 03.03.2021 तक प्रधान पारिवारिक न्यायालय, इलाहाबाद के कार्यालय में आवश्यक विवरण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, पहचान, निवास से सम्बंधित प्रमाणपत्रों एवं रंगीन नवीनतम फोटों को स्वतः प्रमाणित कर दो प्रतियों में प्रत्येक कार्यदिवस को अपरान्ह 03ः00 बजे से 04ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण आवेदक द्वारा स्वहस्तलेख में स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा। निर्धारित तिथि 03.03.2021 के पश्चात कोई भी प्रार्थनापत्र स्वीकार्य नही किया जायेगा।
द दस्तक24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858