प्रयागराज:निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष/कंट्रोल रूम व कॉलसेन्टर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में किया गया स्थापित टोलफ्री टेलीफोन नम्बर 0532-2250640 पर किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय से सम्बंधित दर्ज करायी जा सकती है शिकायत

नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 08.01.2022 को निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त उड़नदस्तों को निर्वाचन कार्य के उपयोगार्थ अभिलेख/वाहन/वीडियोग्राफर के साथ आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालनार्थ प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय कर दिया गया है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण *शिकायत नियंत्रण कक्ष व 24×7 कालसेन्टर* को कलेक्ट्रेट कोषागार परिसर में सक्रिय कर दिया गया है, जिसमें *टोलफ्री टेलीफोन नम्बर- 0532- 2250640* पर किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के विपरीत किये जा रहे निर्वाचन व्यय की शिकायत कभी भी की जा सकती है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात उड़नदस्तों एवं वीडियो निगरानी टीमों द्वारा प्रेषित सूचनाओं/अभिलखों पर लेखांकन टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम के सुचारू कार्य निष्पादन हेतु सर्किटहाउस में वाररूम स्थापित किया जा रहा है।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

One Thought to “प्रयागराज:निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष/कंट्रोल रूम व कॉलसेन्टर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में किया गया स्थापित टोलफ्री टेलीफोन नम्बर 0532-2250640 पर किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय से सम्बंधित दर्ज करायी जा सकती है शिकायत”

  1. Umashankar Kushwaha

    Ok veri good news is

Comments are closed.