प्रयागराज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त थानाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न

दि0, 15.6.2024 को माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29.7.2024 से दिनांक 03.08.2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त थाना के थानाध्यक्ष की बैठक जनपद न्यायालय सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के निर्देशानुसार व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समस्त थानों के थानाध्यक्ष को बैठक में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत 29.7.2024 से 3.8.2024 एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.7.2024 हेतु नोटिस तामील के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए और अधिक से अधिक नोटिस की तामिला कराकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय की विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार द्वारा समस्त थाना अध्यक्षों को पुरानी फाइलों में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देश को बताया गया और कहा गया कि इसको प्राथमिकता के आधार पर इसकी पैरवी करना सुनिश्चित करें, जिससे इनका निस्तारण किया जा सके। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment